देश के अब तक के प्रधानमंत्रियों से कई दिशाओं में अलग सोच रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी अपने परिवार से काफी जुड़ाव रखते हैं परंतु उन्होंने पद ग्रहण करने के बाद अपने परिवार को हमेशा राजनीति की चमक-धमक से दूर ही रखा है. हालाँकि देश के कई ऐसे राजनेता रहे हैं जिन्होंने राजनीति व पद का फायदा ना केवल खुद उठाया है बल्कि अपने परिवार को भी इसका भागीदार बनाया है परंतु पीएम मोदी अपने शब्दों के अनुरूप चलते हुए देश के लिए अपने परिवार को भी छोड़ चुके हैं.
आइये जाने कैसा है पीएम मोदी का परिवार :
- पीएम मोदी अपने माता पिता के अकेले पुत्र नहीं हैं.
- बल्कि उनके 5 भाई-बहन और भी हैं जिसमे पीएम मोदी तीसरे स्थान पर हैं.
- जिसमे सबसे बड़े हैं सोम भाई उनके बाद आते हैं अमृत भाई.
- तीसरे स्थान पर हैं पीम मोदी चौथे स्थान पर प्रहलाद भाई हैं.
- इसके बाद पीएम मोदी की बहन हैं जिनका नाम वसंती बेन.
- इसके अलावा आखिरी में आते हैं उनके सबसे छोटे भाई पंकज.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी के पिता का नाम दामोदर दास था जो खुद भी 6 भाई थे.
- इसके अलावा उनके दादा जी का नाम मूलचंद मगंलम मोदी था जो वडनगर के निवासी थे.
आखिर कहाँ है पीएम मोदी का परिवार :
- बताया जाता है कि पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई सोम अपने पैतृक शहर वडनगर में रहते हैं
- 75 साल के सोमभाई एक वृद्धाश्रम चलाते हैं व कई एनजीओं से जुड़े हुए हैं
- उनके अनुसार पीएम मोदी उनके भी प्रधानमंत्री हैं, साथ ही नरेन्द्र मोदी उनके भाई हैं.
- इसके अलावा उनके दूसरे भाई अमृत अहमदाबाद में अपने मध्यमवर्ग परिवार के साथ रहते हैं
- 72 साल के अमृत भाई एक प्राइवेट कंपनी से फिटर के तौर पर रिटायर हुए हैं
- बताया जाता है कि उनकी मासिक आय 10000 रूपये से कम होती थी
- पीएम मोदी के बाद प्रहलाद भाई उचित मूल्य की दुकान के मालिक हैं
- परंतु मोदी परिवार इनसे थोड़ी दूरी बनाए रखता है
- दरअसल प्रहलाद पीडीएस प्रणाली में पारदर्शिता के लिए अपने बड़े भाई की मुहिम के एक मुखर आलोचक थे
- इसके अलावा पीएम मोदी का बाक़ी परिवार अपने जीवन यापन के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है
- उनके ताऊ-चाचा के बच्चे पतंग बेच, खिचड़ी-कड़ी बेच व कुछ तो बर्तन मांज कर जीवन यापन कर रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें