Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

उन्नाव रेप पीड़िता के खून में खतरनाक बैक्टीरिया, एंटीबायोटिक बेअसर

unnao rape victim culture report

unnao rape victim culture report

लखनऊ के केजीएमयू में उन्नाव रेप पीड़िता के कराए गए कल्चर टेस्ट रिपोर्ट में खून में खतरनाक बैक्टीरिया होने की बात सामने आई है. इसकी वजह से उसे दी जाने वाली प्रमुख सात एंटीबायोटिक दवाओं में से छह बेअसर साबित हो रही हैं. केजीएमयू अब पीड़िता के कल्चर रिपोर्ट को एम्स भेजेगा.

बता दें कि रायबरेली सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पीड़ित युवती को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां वेंटीलेटर यूनिट में उसका इलाज चला. बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर पीड़िता को पांच अगस्त को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान पीड़िता का कल्चर टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में घातक ब्लड इंफेक्शन मिला है. उसके खून में एंटिरोकोकस बैक्टीरिया पाया गया है, जिसकी वजह से अधिकतर एंटीबायोटिक बेअसर पाई गईं.

एम्स भेजी जाएगी रिपोर्ट

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक आइसीयू में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली प्रमुख एंटीबायोटिक के प्रभाव की टेस्टिंग की गई. लैब में ड्रग सेंसिटीविटी टेस्टिंग में सात एंटीबायोटिक दवाओं की जांच की गई. उसमें से पीड़िता पर छह एंटीबायोटिक बेअसर पाई गईं. विशेषज्ञों ने इसे मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस करार दिया. पीड़िता में एंटिरोकोकस बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है. इसकी रिपोर्ट एम्स भेज दी जाएगी.

रेयर है बैक्टीरिया, निपटना कठिन चुनौती

विशेषज्ञों के मुताबिक यह बैक्टीरिया काफी रेयर है और मल में पाया जाता. यह ब्लड में कैसे पहुंचा इसका पता लगाया जाना चाहिए. इस बैक्टीरिया की वजह से दवाएं बेअसर हो जाती हैं.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”More News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” withids=”” displayby=”national_categories” orderby=”date”]

Related posts

भोपाल : कई कोशिशों के बाद AIIMS में शुरु हुआ 2 माह के बच्चे का इलाज!

Deepti Chaurasia
7 years ago

वायुसेना प्रमुख ने अमर जवान ज्योति को किया नमन, आज कार्यकाल का अंतिम दिन!

Vasundhra
8 years ago

राष्ट्रपति द्वारा 31 महिलाएं ‘नारी शक्ति अवार्ड’ से सम्मानित!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version