बीएसफ के 29वें बटालियन टी.बी यादव ने बीएसफ जवानों की दर्द भरी कहानी एक विडियो द्वारा ज़ाहिर की जिसमें साफ़ साफ देखा गया की बीएसफ जवानों को इतनी कड़ी मेहनत के बाद किस तरह का खाना दिया जाता है.वायरल हुए विडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.सच्चाई से रूबरू होते ही आरोपों का दौर शुरू हो गया है.एक झलक बेस कैंप और हाई एलटीटयूड कैंप में दिए जाने वाले खाने की.
सरकारी महकमा बेस कैंप की ओर!
- सुर्ख़ियों में राजनीतिक हस्तियाँ अक्सर आर्मी बेस कैंप की तरफ रुख करती नजर आती हैं.
- कभी प्रधानमंत्री मोदी तो कभी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी सियाचिन ग्लेशियर.
- स्थित कैंप जाकर जवानों का हौसला अफजाई करते नजर आये.
- बेस कैंप पर तो सबने खाने का स्वाद चखा पर उंचाई पर स्थित कैम्पों की दुर्दशा का क्या?.
- कभी किसी ने भी पहाड़ों की सर्द हवाओं के बीच तैनात जवानों के खाने के बारे में सोचा क्या.
- आज अगर किसी एक जवान ने हिम्मत करके सबूत के साथ बात रखी.
- उलटा उसपर आरोपों का अम्बार लगा दिया गया.
तनोट माता मंदिर का बीएसफ कैंप
- इस कैंप में दिया जाने वाला भोजन किसी छप्पन भोग से कम नहीं लगेगा.
- विभिन्न प्रकार की सब्जी रोटी दाल चावल अचार सलाद सबका स्वाद मिलेगा.
- हर रोज़ खाने में विभिन्नता मिलेगी.यहाँ पर जवान खाने की व्यवस्था से बहुत खुश हैं.
- अब बात करें जम्मू कश्मीर की वादियों में दिए जाने वाले खाने की.
- जहाँ से कल बीएसफ जवानों की दर्द भरी कहानी एक विडियो वायरल हुआ.
एक हफ्ते से सादी दाल,जली हुई रोटी और चावल
- वायरल हुए वीडियो में साफ़ दिखा की किस स्तर का खाना हाई एलटीटयूड कैंप में परोसा जाता है.
- विडियो वायरल हुआ और सच्चाई सामने आ गई.
- एक बीएसफ जवान की मांग को आरोपों पर मढ़ दिया गया.
- अधिकारियों ने पूर्व समय में हुई जवान द्वारा की गयी अनुशासनहीनता को गिनवा दिया.
- बोला जवान ने प्रमोशन न होने पर ये आरोप ज़बरदस्ती लगाये हैं.
- सवाल ये है की वीडियो तो सच था ना आरोप लगाने के बजाए.
- जांच के बाद ये टिप्पणी होती तो समझ भी आता.
- ये हाल बीएसफ जवानों का नहीं भारत की सुरक्षा में तैनात
- लाखों भारतीय सुरक्षा जवानों का है.
- विकट स्तिथियों में रहकर भी ढंग का खाना नहीं मिलता.
- आने वाला वक़्त और जांच हर सवाल का जवाब देगी पर.
https://twitter.com/Interceptors/status/818493193905840129