आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले मुजफ्फरनगर के अखिल गुप्ता और शाहजहांपुर के कृपाल सिंह की हत्या के आरोपी कार्तिक को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात पुलिस का दावा है कि खुद को आसाराम का भक्त कहने वाले इस शूटर ने इन दो समेत तीन की हत्या और चार गवाहों पर जानलेवा हमले की बात कबूली है।
- कार्तिक से पूछताछ के लिए यूपी पुलिस की टीम भी गुजरात जाएगी।
- गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कोलकाता के 24 परगना जिला के रामलोचनपुर निवासी कार्तिक उर्फ राजू दुलालचंद हलधर को आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वालों की हत्या व जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है।
- गुजरात पुलिस के मुताबिक कार्तिक ने जनवरी 2015 में मुजफ्फरनगर में आसाराम के बावर्ची अखिल गुप्ता की हत्या की बात कबूली है।
- कार्तिक ने जुलाई 2015 में रेप केस के गवाह कृपाल सिंह की हत्या की बात कबूली है।
- राजकोट में मारे गए एक अन्य गवाह अमृत प्रजापति की हत्या की बात भी कार्तिक ने कबूली है।
- अखिल गुप्ता और कृपाल सिंह की हत्या के मामले में कार्तिक से पूछताछ की जाएगी।
- मुजफ्फरनगर व शाहजहांपुर से पुलिस टीमों को अहमदाबाद भेजा जा रहा है।
- दोनों जिलों की पुलिस रिमांड पर लेने के लिए भी अर्जी देंगी।
- कार्तिक से ठाकुरगंज से लापता एक अन्य गवाह राहुल सचान के बारे में भी जानकारी करेगी।
वर्ष 2015 में राज्य सरकार ने अखिल गुप्ता की हत्या के मामले में सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा था। लेकिन अभी तक उस पर फैसला नहीं हो सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें