यूपी और उत्तराखंड से रिजर्व बैंक परेशान बैंक का सारा कैश यूपी-उत्तराखंड में डंप हो गया है. यूपी-उत्तराखंड के बैंकों को कैश भेजना कम कर दिया गया है. आरबीआई ने यूपी-उत्तराखंड से हाथ खींचने फैसला किया है.
यूपी और उत्तराखंड बने डंपिंग ग्राउंड:
- यूपी और उत्तराखंड में आप कैश निकालने के लिए एटीएम पर जाते हैं.
- उस एटीएम में आपको पैसा नहीं मिला.
- कुछ एटीएम में भटकने के बाद किसी एक एटीएम पर आपको पैसा मिला.
- तो आपको लगा चलो पैसा तो मिला.
- लेकिन आपने ये नहीं सोचा कि आखिर ये दिक्कत क्यों है.
- असल में ये दिक्कत यूं ही नहीं है.
- दोनों राज्य नए नोटों के डंपिंग ग्राउंड बन गए हैं.
- आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी.
- जिसके बाद से कैश को लेकर दिक्कतें सामने आई थी.
- नोटबंदी के बाद से RBI ने बैंकों से 100 और उससे अधिक के नोट के साथ साथ हर ट्रांजेक्शन पर निगाह रखी.
- इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए.
- यूपी और उत्तराखंड का यह हाल देख RBI ने नए नोटों की सप्लाई पर अप्रत्यक्ष अंकुश लगा दिया.
- बैंकों को निर्देश दिए गए कि वो ग्राहकों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए जागरूक करें.
RBI दोनों राज्यों से परेशान:
- बैंक के प्रदेश स्तरीय अधिकारी का कहना है कि विभिन्न राज्यों में नकद जमा की समीक्षा में यूपी और उत्तराखंड में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
- वहीं दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बैंक जमा पर खास असर नहीं पड़ा है.
- वहां डिजिटल ट्रांजेक्शन भी बढ़ा है.
- आरबीआई ने यूपी-उत्तराखंड से हाथ खींच लिया है.
- यूपी में 15 हजार करोड़ बैंकों से कैश निकला.
- ये 15 हजार करोड़ नई नोट वाले हैं.
- यूपी में नई नोट का 15 हजार करोड़ डंप है.
- बैंकिंग सिस्टम में कैश की भारी किल्लत बैंकिंग सिस्टम में नई नोटों की वापसी बंद हो गई है.