विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार नामांकन पत्र दाखिल करने संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और अन्य विपक्षी नेता मौजूद रहे।
मीरा कुमार ने दाखिल किया नामांकन-
- राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन के लिए मीरा कुमार लोकसभा पहुंची।
- इस दौरान सोनिया-मनमोहन सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।
- इन बड़े नेताओं की मौजूदगी ने UPA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार में अपना नामंकन दाखिल किया।
- इस दौरान सोनिया-मनमोहन समेत 17 दलों के नेताओं की मौजूदगी रही।
- बता दें कि मीरा कुमार पूर्व लोकसभा स्पीकर रह चुकीं हैं।
रामनाथ कोविंद हैं मजबूत दावेदार:
- देश के अगले महामहिम का चुनाव आगामी 17 जुलाई को होना है।
- जिसके तहत पद के दो बड़े उम्मीदवार आमने-सामने आ चुके हैं।
- 23 जून को NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
- राष्ट्रपति पद के चुनाव में रामनाथ कोविंद की स्थिति काफी मजबूत लग रही है।
- रामनाथ कोविंद की लोकप्रियता भी मीरा कुमार से अधिक मानी जाती है।
- बता दें कि NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: मीरा कुमार साबरमती आश्रम से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार अभियान!
यह भी पढ़ें: UPA राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मीरा कुमार आज भरेंगी नामांकन!