उपहार केस (uphaar case gopal) में गोपाल अंसल मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने अंसल के सरेंडर का वक़्त आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है. अब इस में अगली सुनवाई कल 10.30 होगी. कल गोपाल अंसल के सरेंडर होने का दिन है.
रामजेठमलानी ने सुप्रीम कोर्ट से की गुजारिश (uphaar case gopal):
- आपको बता दें कि गोपाल अंसल के मामले में पैरवी कर रहे रामजेठमलानी ने कहा है.
- इस मामले में सुनवाई होली के बाद हो.
- तब तक गोपाल अंसल (uphaar case gopal) सरेंडर करने का वक्त बढ़ा दिया जाए.
- सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रंजन गोगोई इस मामले पर सुनवाई कर रहे हैं.
- फिलहाल किसी तरह की रियायत नहीं दी जा सकती.
ये भी पढ़ें, परीक्षा रद्द होने से परेशान बीएड कोर्स कर रही 60 छात्राओं ने घेरा विवि प्रशासनिक भवन
अर्जी पर जताई आपत्ति:
- बता दें कि इससे सुप्रीम कोर्ट ने अंसल द्वारा दर्ज की गयी रजिस्ट्री पर आपत्ति जताई थी.
- कोर्ट ने कहा था कि अगर अर्जी में कोई गलती नहीं हुई तो
- तीन मार्च को इस मामले में सुनवाई की जायेगी.
- नौ फरवरी को कोर्ट ने इस केस पर फैसला सुनाया था.
गोपाल अंसल को एक साल की सजा:
- बता दें कि आरोपित गोपाल अंसल को एक साल की सज़ा सुनाई गयी है.
- वहीँ सुशील अंसल को राहत दी गयी है.
- साल 2015 में कोर्ट ने इस मामले में एक और फैसला सुनाया था.
- दोनों को तीन महीने के अंतराल में तीस करोड़ देने के लिए कहा गया था.
- जुर्माना ना देने पर दो साल की सजा का प्रावधान रखा था.
ये भी पढ़ें, शुरू हुई लोकतंत्र को आज़ाद करानें के लिये नई पीढ़ी को तैयार करनें की कवायत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें