उपहार सिनेमाकाण्ड में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज फैसला सुनाया गया है.सुप्रीम कोर्ट को इस अग्निकांड में पाए गये दोषी सुशील अंसल और गोपाल अंसल को सजा सुनानी थी.इससे पहले हुई सुनवाई में दोनों को देश के बाहर ना जाने का आदेश था.मामला 1997 का हैं जहां सिनेमा हाल में आग लगने से 59 लोगों की मौत हुई थी.
गोपाल अंसल को एक साल की सजा
- आज उपहार सिनेमा काण्ड में सुप्रीमकोर्ट ने इस मामले में फैसला दिया है.
- आरोपित गोपाल अंसल को एक साल की सज़ा सुनाई गयी है.
- वहीँ सुशील अंसल को राहत दी गयी है.
- साल 2015 में कोर्ट ने इस मामले में एक और फैसला सुनाया था.
- दोनों को तीन महीने के अंतराल में तीस करोड़ देने के लिए कहा गया था.
- जुर्माना ना देने पर दो साल की सजा का प्रावधान रखा था.
दोनों आरोपी जेल की सजा काट चुके हैं
- सुशील अंसल इस मामले में पांच माहीने की सजा काट चुके हैं.
- जबकि गोपाल अंसल चार माहीने जेल की हवा खा चुके हैं.
- उपहार सिनेमा हौल में बॉर्डर फिल्म दिखाई जा रही थी.
- यह मामला अठराहा साल पुराना है.इस केस में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई हुई थी.
- 14 दिसम्बर को इस केस में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित कर लिया गया था.
- सीबीआई द्वारा इस केस में न्याय पूरी तरह ना होने की बात कही थी.