प्रधानमंत्री द्वारा भारत को कैशलेस इकॉनमी का दर्जा दिलाने के लिए यूपीआई नाम का ऐप लांच किया था. रोज़मर्रा में काम आने वाल सामान इस एप के ज़रिये खरीद सकते हैं.
दस लाख लोगों ने किया ट्रांसएक्शन
- (एकीकृत भुगतान इंटरफेस) एप के माध्यम से दस लाख लोगों ने खरीदददारी की.
- जबकि स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया SBI को पांच लाख लोगों ने डाउनलोड किया.
- 1 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर के बीच यूपीआई के जरिए 457.07 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है
- जो नवम्बर में बेहद कम था.नवम्बर में 90.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ.
- नोट बंदी का ऑनलाइन बैंकिंग पर बहुत बड़ा असर पड़ा है.
- यह एप एक पेमेंट सिस्टम है जिसे किसी भी एप से जोड़ा जा सकता है.
- अभी तक यह लाइसेन्स केवल बैंकों को मिला है.
- अबतक तीस बैंक इस सिस्टम से जुड़ चुके हैं.
- बीस बैंकों को संचालन की अप्लिकेशन मिल चुकी है.
एप पैसे भेजने का एक सिस्टम है
- नेट बैंकिंग की जानकारी भरने के बाद इस एप का प्रयोग किया जा सकता है.
- यह ऑनलाइन बैंकिंग का सबसे आसान तरीका माना जा रहा है.
- जिसे कोई भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.