नोटबंदी को लेकर विपक्ष का हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है । सड़क से संसद पहुंचा ये हंगामा अब लखनऊ आगया है। बता दें कि कल नोटबंदी के फैसले के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया गया था लेकिन ये तरीका कुछ खास असरदार नही रहा । जिसके बाद आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी नोटबंदी के फैसले के खिलाफ लखनऊ में धरने पर बैठेंगी। टीएमसी सांसद मुकुल रॉय का कहना है कि इस धरने का असल मकसद उन लोगों का समर्थन जुटाना है जो नोटबंदी से प्रभावित हुए हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे संसद
- नोटबंदी के खिलाफ मोदी सरकार को सड़क से संसद तक घेरने की कोशिश की जा रही है।
- बता दें कि आज टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी नोटबंदी के खिलाफ लखनऊ में धरने पर बैठेंगी।
- नोटबंदी को लेकर संसद में भारी हंगामे के आसार हैं।
- विपक्ष ने संसद में पीएम मोदी को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है।
- ऐसे में पीएम मोदी भी आज संसद पहुँच चुके हैं।
- बता दें कि कल भारत बंद के साथ नोटबंदी को लेकर संसद में जम कर हंगामा हुआ था।
- जिसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि पीएम मोदी नोटबंदी पर सदन में बोलने को तैयार हैं।
- राजनाथ सिंह ने ये भी कहा था की बहस किस नियम के तहत होगी, यह लोकसभा स्पीकर तय करेंगी।
- बता दें कि कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा था।
- ‘ऐसा पहली बार हुआ है नीति से सम्बंधित महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद के किसी भी सदन में सरकार ने कोई बयान नहीं दिया है।’
- गौरतलब है कि लखनऊ में धरने के बाद टीएमसी ने बिहार, ओडिशा, पूर्वोत्तर,
- पंजाब और अन्य राज्यों की राजधानियों में भी धरना देने की योजना बनाई है।