आज सुबह हुए जम्मू-कश्मीर से 100 किलोमीटर दूर उरी में हुए बड़े आतंकी हमले से सम्पूर्ण देश में गम का माहौल है। अब इस हमले के जवाब में केंद्र सरकार आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करने की तैयारी कर रही है।
सरकार ने की बड़ी कार्यवाई की तैयारी :
- आज सुबह उरी में सेना मुख्यालय पर जवानों के गहरी नींद में होने के समय चार आतंकियों ने कैंप पर हमला कर दिया।
- इस दर्दनाक हमले में 17 भारतीय जवान शहीद और 19 घायल हो गए हैं।
- हमले के बाद पर दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आपात बैठक हुई।
- बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गृह सचिव, रक्षा सचिव, रॉ चीफ सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
- इस बैठक के बाद सरकार ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
- सुरक्षा एजेंसियों के चीफ ने गृहमंत्री को बताया कि पीओके में ऐसे टेरर कैंप हैं जो कि एलओसी से लगे हैं।
यह भी पढ़े : बेटे को खोने के बाद एक पिता ने छेड़ी नशे के खिलाफ जंग !
- इन्ही जगहों से आतंकी घुसपैठ करके जम्मू-कश्मीर में दाखिल होते हैं।
- पहले सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के लिए जो सुरक्षित जगह हैं, उन्हें चिन्हित किया जाएगा।
- इन सभी ठिकानों को खत्म करने के लिए सेना और सुरक्षाबलों की तरफ से संयुक्त ऑपरेशन चलाया जाएगा।
- सेना के इस प्रस्ताव पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करना है जिन्हें इन सबकी जानकारी दी जाएगी।
- पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके कहा कि उरी हमले के दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े : आम आदमी पार्टी विधायक पर लगा 9 लाख रिश्वत लेने का आरोप !