[nextpage title=”Uri Avenged As Spl Forces Cross LoC” ]

उरी हमले के बाद सेना ने पाक रेंजरों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें कि उरी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हुए थे. इस हमले के बाद देश के विभिन्न भागों से जवाबी हमले की मांग उठने लगी थी. लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था और सरकार पूरी तरफ दबाव में थी.

जानिये कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम:

[/nextpage]

[nextpage title=”Uri Avenged As Spl Forces Cross LoC 2″ ]

Uri Avenged

प्राप्त खबर के अनुसार-

  • आर्मी ने 20-21 सितम्बर की रात में उरी सेक्टर के पास इस घटना को अंजाम दिया.
  • सेना की 2 एलिट फ़ोर्स के करीब 20 जवानों ने LOC पार करके इस घटना को अंजाम दिया है.
  • वहीँ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार PoK में पाक ने हवाई यात्रा रोक दी थी.
  • बॉर्डर के नजदीक पाक सेना ने आवास को खाली करने का आदेश भी दिया था.
  • 20 सितम्बर की रात PIA ने गिलगिट और पख्तुन्वा में हवाई यात्रा को रोक दिया था.
  • भारतीय सेना ने 3 आतंकी ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया है.
  • 20 आतंकियों को मार गिराया है.
  • सूत्रों के अनुसार घायलों को मिलाकर ये संख्या 200 तक हो सकती है.
  • हालाँकि सेना ने इस बाबत कोई जानकारी नही दी है.
  • अधिकारिक बयान नही आने के कारण अभी इस खबर पर शंशय बना हुआ है.
  • इस पुरे ऑपरेशन को ‘कोवर्ट ऑपरेशन’ कहा जा रहा है.
  • चूँकि मामला LOC पार करने का है, इसलिए सरकार अंतर्राष्ट्रीय पचड़े में पड़ना नही चाहती है.

सोशल मीडिया में इस ऑपरेशन को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग इस ऑपरेशन को उरी हमले के बदले के रूप में देख रहे हैं.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें