रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल आज वित्त मामलों की स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश हुए. जहाँ गवर्नर पटेल द्वारा संसदीय समिति के समक्ष नोटबंदी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.
पार्लियामेंट एनेक्सी में चल रही है बैठक :
- रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल आज संसदीय समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए हैं
- बता दें कि गवर्नर पटेल से नोटबंदी पर सवाल-जवाब किये जाने हैं.
- साथ ही उनसे यह पूछा जाना है कि अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का क्या असर पड़ा है.
- आपको बता दें कि उर्जित पटेल के साथ स्टैंडिंग कमेटी की यह बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में है.
- पटेल नोटबंदी और अर्थवयवस्था पर इसके प्रभाव के बारे में आज संसद की समिति के सामने जानकारी देंगे.
- इसके साथ ही पटेल संसदीय समिति को यह भी बताएंगे कि नकदी संकट से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं.
- स्थायी संसदीय समिति (वित्त) के सामने वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि भी उपस्थिति होंगे.
- बता दें कि इस समिति की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली के अंतर्गत की जा रही है.
- इसके साथ ही इंडियन बैंक्स एसोसिएशन, एसबीआई, पीएनबी और ओबीसी के अधिकारी भी बठक में मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : जल्लीकट्टू मामला : मरीना बीच पर प्रदर्शन के लिए उतरा जनसैलाब!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#demonetization
#indian banks association
#note ban
#public action committee
#urjit patel pac meeting
#urjit patel to answer over demonetization
#urjit patel to answer over noteban
#इंडियन बैंक्स एसोसिएशन
#उर्जित पटेल आज वित्त मामलों की स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश हुए
#उर्जित पटेल आज संसदीय समिति
#कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली
#रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल