केंद्र सरकार द्वारा गत वर्ष 8 नवंबर से देश में नोटबंदी की गयी थी. जिसके बाद देश की अर्थव्यवस्था में चल रहे बड़े 500-1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. सरकार व भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लिए गए इस निर्णय को कालाधन जैसी समस्या के लिए एक रामबाण बताया जा रहा था. इस फैसले से जहाँ एक ओर कुछ लोग खुश थे, वहिब कुछ लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसी बीच सरकार के इस कदम से परेशान एक युवक ने भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को जान से मारने की धमकी भरे ई-मेल किये थे, जिसे अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.
युवक का नाम वैभव बदलवार :
- केंद्र सरकार व भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा की गयी नोटबंदी से परेशान एक युवक ने RBI के गवर्नर के नाम कुछ ई-मेल्स किये थे.
- आपको बता दें कि इन सभी ई-मेल्स में गवर्नर उर्जित पटेल को जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
- बता दसीं कि अब पुलिस के साइबर सेल को इस व्यक्ति का पता चल छुका है,
- जिसके बाद पुलिस द्वारा इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- आपको बता दें कि इस व्यक्ति का नाम वैभव बदल्वार बताया जा रहा है.
- गौरतलब है कि वैभव को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के अनुसार वैभव ने नागपुर के एक साइबर कैफ़े से गत 23 से 25 फरवरी के बीच उर्जित पटेल को धमकी भरे ई-मेल्स किये थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें