अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डॉनल्ड ट्रम्प के बीच सीधा मुकाबला है. अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉनल्ड ट्रम्प का अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. वहीँ हिलेरी क्लिंटन ने संबोधन करने से मना कर दिया है.
ट्रम्प के समर्थकों में उत्साह देखते ही बनता है. भारत में ट्रम्प को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. बड़े संख्या में अमेरिका में बसे भारतीयों ने अमेरिका के चुनाव में अहम भूमिका निभाई है. ट्रम्प का हिंदी में संबोधन करना इन लोगों को अच्छा लगा था. ट्रम्प अक्सर भारत की सराहना करते रहते हैं. ऐसे में भारतीयों को अपने पक्ष में मत देने के लिए आकर्षित करना ट्रम्प की जीत में अहम् हिस्सा माना जा सकता है.
रिपब्लिक अमेरिका:
- हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों को यकीन नही हो रहा है कि ट्रम्प को इतनी बड़ी बढ़त कैसे मिल गई.
- ट्रम्प की छवि अमेरिका में अबतक अच्छी नहीं मानी जा रही थी.
- लेकिन ट्रम्प का जादू अमेरिका में सर चढ़कर बोल रहा है.
- बराक ओबामा के अपील के बावजूद डॉनल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बनते दिख रहे हैं.
- डेमोक्रेट्स को अमेरिका ने नकार दिया है.
- ट्रम्प ने आधिकारिक रूप से चुनाव जीत लिया है.
- वो अब अमेरिका ने नए राष्ट्रपति बनेंगे.
राष्ट्रपति बनने के लिए जरुरी 270 वोट पाकर जीत हासिल किया. ट्रम्प के 276 वोट के मुकाबले हिलेरी को 218 वोट मिले. इस जीत के साथ ट्रम्प ने इतिहास रच दिया!