अमेरिका के कैंसस राज्य में भारतीय मूल के इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला की हत्या एक सप्ताह बाद, अमेरिका से भारतीय मूल के नागरिक के हत्या करने की एक और खबर आई है। यहां एक भारतीय मूल के बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना दो मार्च की है:
- मिली जानकारी के अनुसार घटना दो मार्च की है।
- यहां भारतीय नागरिक को बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे गाली मारी गई।
- बिजनसमैन ने 11.24 पर अपनी दुकान बंद की थी।
- दुकान बंद करने के दस मिनट बाद ही कारोबारी की साउथ केरलाइना स्थित घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- जिस बिजनेसमैन की जान ली गई उसका नाम हरनेश पटेल है।
अमेरिका के कैंसस राज्य घटना:
- पिछले महीने 24 फरवरी 2016 को अमेरिका के कैंसस राज्य में हत्या की खबर आई थी।
- यहां ओलेथ इलाके में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला समेत दो और लोगों पर गोली चलाई गयी थी।
- जिसमें इंजीनियर श्रीनिवास की मौत हो गई।
- गोली चलाने वाले ने चिल्लाकर कहा था, ‘मेरे देश से निकल जाओ।’
- गोली चलाने वाला और कोई नहीं बल्कि अमेरिका का पूर्व नौसैनिक था।
असुरक्षित भारतीयों को लेकर उठा मुद्दा:
- इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या के बाद अमेरिका में असुरक्षित भारतीयों पर मुद्दा छिड़ा हुआ है।
- ऐसे में ये एक और घटना अमेरिका में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें