खतौली रेलवे स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस अचानक डिरेल हो गई. जिसके कारण बड़ा हादसा हो गया. हादसे में ट्रेन की एक बोगी नजदीक के मकान में घुस गई थी, जिसे निकालने में कड़ी मशक्कत हुई. इस घटना के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु विपक्ष के निशाने पर आ गए.
विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग-
- उत्काल रेल हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर विपक्ष ने निशाना साधा है.
- इसके साथ ही विपक्ष लगातार सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
- 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की है.
- आरजेडी मुखिया ने कहा, ‘लोग किस तरह रेलवे से सफ़र कर सकते है जब यहां सेफ्टी की कोई गारंटी ही नहीं है.’
- कांग्रेस ने 2014 के बाद हर रेल हादसों का आंकड़ा जारी कर केंद्र सरकार को घेरा.
- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.
- लेकिन सुरेश प्रभु ने इस्तीफे के मामले में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है.
- इस हादसे में आधिकारियों को इस हादसे के जाँच के आदेश दिए जा चुकें है.
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल हादसे में मृतकों के परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: ‘प्रभु’ की बेपरवाह रेल व्यवस्था का शिकार हुई ये 23 जिंदगियां!
यह भी पढ़ें: उत्कल रेल हादसा: अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!