उत्तर प्रदेश में इन दिनों ‘लाल क्रांति’ के तहत यहाँ के किसानों की हालत सुधारने का काम किया जा रहा है। खेत के कम टुकड़ों में भी इस तकनीक का बेहतर प्रयोग हो सकता है। इस तकनीक के जरिये किसान कम से कम जगह में भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
‘लाल क्रांति’:
- कृषि विभाग के अनुसार लाल क्रांति टमाटर और मांस से सम्बंधित है।
- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इन दिनों लाल क्रांति पर बल दिया जा रहा है।
- जिसके तहत ऐसे किसान जिनके पास जमीन अधिक नहीं है वो भी इस तकनीक के जरिये अच्छा मुनाफा कम सकते हैं।
- बाराबंकी में इन दिनों ‘लाल क्रांति’ के माध्यम से जिले में टमाटर की पैदावार को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
- जिससे यहाँ के गरीब और कम जमीन वाले किसानों को काफी फायदा मिल रहा है।
- इस तकनीक के माध्यम से टमाटर की खेती के लिए अत्यधिक जमीन की आवश्यकता नहीं होती है।
- कम जमीन में भी इस तकनीक के जरिये टमाटर का उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं किसान।
- टमाटर की खेती के जरिये सूबे के बाराबंकी के किसान अन्य किसी उत्पाद से ज्यदा मुनाफा कमा रहे हैं।
- इस कारण टमाटर की खेती में कम लगने वाली जगह, सिचाई के लिए कम पानी और थोड़ी बहुत उचित देख-रेख के जरिये किसान कम लागत में क्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।