कांग्रेस के 9 बागी विधायक बीजेपी के विधायकों के साथ आज ही राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले हैं। इस बीच, पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे, साकेत बहुगुणा और संगठन सचिव अनिल गुप्ता को 6 साल के बाहर कर दिया गया है।
- साकेत बहुगुणा कांग्रेस के टिकट पर 2014 में टिहरी गढ़वाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वो बीजेपी की माला राज लक्ष्मी शाह से हार गए थे।
- कांग्रेस के बागी विधायकों को पूर्व सीएम विजय बहुगुणा लीड कर रहे हैं, इनमें हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, अमृता रावत, प्रतीप बत्रा और अंबिका रावत शामिल हैं।
- कांग्रेस के 9 विधायकों के बीजेपी से हाथ मिलाने से राज्य में सियासी संकट पैदा हुआ।
- कांग्रेस के नौ बागी विधायकों ने स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के खिलाफ राजभवन में गवर्नर को एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत नोटिस दिया है।
- जो 9 विधायक सीएम हरीश रावत के खिलाफ हैं वो सभी पूर्व सीएम विजय बहुगुणा खेमे के बताए जा रहे हैं।
- इस बीच, बगावत का सामना कर रहेसीएम हरीश रावत ने खरीद-फरोख्त के डर से कांग्रेस और पीडीएफ विधायकों को नैनीताल भेज दिया है।
- तीन प्राइवेट हेलिकॉप्टरों में इन विधायकों को सीक्रेट लोकेशन पर पहुंचाया गया है।
- सीएम हरीश रावत दिल्ली पहुंच गए हैं। वे यहां सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।
- उन्होंने बागी हो चुके मंत्री हरक सिंह रावत का विधानसभा में दफ्तर बंद करवा दिया और उनकी फाइलों की पड़ताल कराई है।
- हरीश रावत को उत्तराखंड में अपनी सरकार बचाने के लिए 28 मार्च तक बहुमत साबित करना है।
- इस बीच, बागी गुट के नेता हरक सिंह ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वे सीएम को बहुमत साबित करने के लिए 28 की बजाए 25 मार्च तक का ही वक्त दें।
- हरक सिंह ने कहा- हम प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी से मिलना चाहते हैं, लेकिन अब तक वक्त नहीं मिला। जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे।
- हरक सिंह ने कहा कि उत्तराखंड का सीएम हाउस सत्ता की दलाली का अड्डा बन चुका है। वन मैन शो किसी को बर्दाश्त नहीं, सरकार बनाने में मेरी मेहनत लगी है।
- कई बार प्रदेश में वन मैन शो की शिकायत पार्टी लीडर अंबिका सोनी और संजय कपूर से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरीश रावत ने साधा भाजपा पर निशाना..
- हरीश रावत ने कहा कि मोदीजी को होली की शुभकामनाएं देता हूं, उनसे कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र की हत्या कर होली मत खेलिए।’
- केंद्र सरकार संघवाद की बात करती है और राज्य सरकारों को टारगेट करके एक तरह से उनका एनकाउंटर कर रही है।
- बीजेपी ने सरकार के खिलाफ बागी होने के लिए कांग्रेस विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं।
- इससे पहले, राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि पैसे और ताकत के बल पर खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराना बीजेपी का नया मॉडल है। लोकतंत्र और संविधान पर हमला भाजपा का नया चेहरा है।
- इस पर अरुण जेटली ने कहा- उत्तराखंड में एक व्यक्ति मुख्यमंत्री बनता है तो दूसरा उसे गिराने में लग जाता है। बीजेपी का इससे लेना-देना नहीं।
- भाजपा का एक धड़ा उत्तराखण्ड में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने के पक्ष में है।