उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक खबर आ रही है जिसमे इस क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा खुलेआम यहाँ के बाज़ारों में प्लास्टिक का चावल बेचा जा रहा है. जिसके बाद यहाँ एक ग्राहक के खुलासे के बाद इस धांधली का पर्दाफाश हो गया है.
चावल की गेंद ने किया पर्दाफाश :
- उत्तराखंड के हल्द्वानी से धांधली का एक मामला सामने आ रहा है.
- बता दें कि यहाँ कई व्यापारियों द्वारा नकली चावल को जोर-शोर से बेचा जा रहा है.
- इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक परिवार द्वारा चावल के स्वाद में बदलाव देखा गया.
- जिसके बाद इस मामले में जांच के बाद सामने आया कि ये चावल प्लास्टिक के बने हुए हैं.
- यही नही इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एक प्लास्टिक के चावलों से बनी गेंद की तस्वीर वायरल हुई.
- आपको बता दें कि इस घटना के बाद एक टीम का गठन हुआ है जिसके बाद मामले की जांच चल रही है.
- यही नहीं कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि कहाँ से सप्लाई हो रहा है.
- शहर के मजिस्ट्रेट केके मिश्रा की माने तो इस क्षेत्र में कड़ी जांच चल रहा है.
- साथ ही पता करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह चावल आ कहाँ से रहा है.
- आपको बता दें कि यह नकली खाने की चीज़ों का पहला मामला नहीं है.
- इससे पहले कोलकाता से एक नकली अंडे का मामला सामने आया था.
- इस अंडे को भी बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया था.
- जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और जांच होने पर सामने आया था कि वह प्लास्टिक के बना था.
- यही नहीं कोलकाता में नकली अण्डों का व्यापार व्यापक तरह से किया जा रहा है.
- जिसके बाद इस तरह से मामले सामने आने पर कोलकाता सरकार की नींद टूटी थी.
यह भी पढ़ें : नागालैंड मुठभेड़ : तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें