आगामी उत्तराखंड विधानसभा के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. जिस बीच अब उत्तराखंड की बीजेपी पार्टी से बड़ी खबर आ रही है. जिसके तहत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के 17 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ लड़ रहे थे चुनाव :
- उत्तराखंड की बीजेपी पार्टी के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है.
- जिसके तहत यहाँ पार्टी के 17 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
- दरअसल यह नेता पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.
- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा इन सभी 17 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.
- गौरतलब है कि इस बाबत बीजेपी द्वारा एक दस्तावेज़ भी पेश किया गया है.
- इस दस्तावेज़ में सभी निष्कासित 17 नेताओं के क्षेत्र सहित नाम मौजूद हैं.
- आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पार्टी द्वारा यह एक बड़ा फैसला लिया गया है.
- हालाँकि अभी तक इस मामले में निष्कासित नेताओं के किसी तरह के ब्बयाँ नहीं मिल पाएं हैं.
- अब देखना यह है कि पार्टी अपने बाघी नेताओं को निष्कासित करने के बाद किस तरह चुनावों में प्रवेश करती है.
यह भी पढ़ें : जाकिर नाइक की संस्था IRF बैन के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित!