उत्तराखंड विधानसभा के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी हुई हैं. साथ ही पूरी कोशिश कर रही हैं कि जनता को अपने मत में कर सकें इसी प्रयास के मद्देनज़र बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तराखंड के हरिद्वार में जनता को संबोधित कर रही हैं.
विरोधियों पर साधा निशाना :
- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपनी तैयारियां कर रही हैं.
- इसी क्रम में bsp सुप्रीमो मायावती उत्तराखंड के हरिद्वार में जनता को संबोधित कर रही हैं.
- जिसके तहत उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है.
- आपको बता दें कि मायावती ने अपने संबोधन में गरीब व दलित जाती की बात कही है.
- साथ ही कहा है कि सभी पार्टियाँ दलित व पिछड़े वर्ग के आरक्षण को ख़त्म कर देना चाहती हैं.
- उन्होंने साथ ही कहा कि बसपा हमेशा सर्व जन हिताए व सर्व जन सुखाये की बात करती है.
- उन्होंने उत्तराखंड की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में बसपा ने कई विकास किये हैं.
- साथ ही कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर व बाबा काशीराम का आशीर्वाद हमारे साथ है.
- इसके अलावा उत्तराखंड की जनता से उन्होंने प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने का आवाहन किया है.
- जिसके साथ ही कहा है कि बसपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं.
- आपको बता दें कि उन्होंने एक बार फिर सरकार की नोटबंदी पर निशाना साधा है.
- साथ ही कहा है कि बीजेपी ने केवल अमीरों की जेबें भरी हैं साथ ही हमेशा इन धन्नासेठों के विकास पर ही विचार किया है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद तो शीशे के घर में रहते हैं परंतु दूसरों के घरों पर पत्थर मारते हैं.