आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. ऐसे में बीजेपी भी जनता को अपने पाले में लेने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी क्रम में आज पीएम मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जनता की रैली को संबोधित करेंगे.
पहले मतदान बाद में जल-पान का देंगे संदेश :
- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं.
- जिसके तहत सभी जनता का मन मोहने में लगी हैं.
- आपको बता दें कि इसी क्रम में पीएम मोदी आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जनता को संबोधित करेंगे.
- इससे पहले वे उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनता की रैली को संबोधित कर चुके हैं.
- जहाँ उन्होंने जनता को पहले मतदान बाद में जल पान का संदेश दिया था.
- जिसके बाद मन जा रहा है कि वे रुद्रपुर की ही तरह पिथौरागढ़ में भी जनता को यही संदेश देने वाले हैं.
- आपको बता दें कि बीते दिन रुद्रपुर की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था.
- जिसके बाद आज भी वे वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए अब तक हुए विकास पर प्रकाश डालेंगे.
- आपको बता दें कि उत्तराखंड में आगामी 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं.
- इन चुनावों में बीजेपी, कांग्रेस, बसपा आदि दिग्गज सीटों की दौड़ में शामिल हैं.