छत्तीसगढ़ में क़र्ज़ से डूबे एक किसान ने गमछे से फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली। मृतक किसान पर पौने दो लाख रुपये का ऋण बकाया था।
एक और किसान ने की खुदखुशी-
- छत्तीसगढ़ में एक कर्ज में डूबे किसान को आत्महत्या कर ली।
- किसान राम अवतार पुत्र राम प्रसाद ने फंदे से झुलकर अपनी जान दे दी।
- सीमांत के कंचनपुरी गांव के 45 वर्षीय किसान खेतों में पानी डालने की बात कहकर घर से निकले थे।
- सुबह गमछे से बने फंदे पर किसान झूलता नज़र आया।
- इससे दो दिन पूर्व किसान को बैंक से नोटिस जारी किया गया था।
- राम अवतार पर पौने दो लाख रुपये का ऋण बकाया था।
- बता दें कि मृतक किसान की 7 पुत्रियां और एक पुत्र है।
- घटना के बाद से परिवार में कोहराम है।
- स्थानीय निवासी के मुताबिक राम अवतार के पास करीब ढाई एकड़ जमीन थी जिससे उसके परिवार की आजीविका चलती थी।
- प्रदेश में कर्ज में डूबे किसान की आत्महत्या का यह दूसरा मामला सामने आया है।
- इस मामले से राज्य प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है।
यह भी पढ़ें: इस राज्य में प्रति एक किसान परिवार पर 27,984 रुपये है कर्ज!
यह भी पढ़ें: यूपी में 58.2% किसान परिवार कर्ज में डूबे, पार्टियां लुभाने में जुटीं!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cm shivraj singh chouhan
#debt ridden
#farmer commit suicide
#Farmer Commits Suicide
#farmers agitation
#farmers commit suicide
#madhya pradesh
#mandsaur farmers agitation
#mp cm shivraj singh chouhan
#mp farmers suicide
#national news
#क़र्ज़ में डूबे
#कानपुर
#कानपुर डीएम
#किसान ने की आत्महत्या
#किसान ने जहर खाकर दी जान
#मध्यप्रदेश
#हैलट अस्पताल