देश के पांच राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव पूर्ण हो नतीजे घोषित किये गए हैं. बता दें कि इन नतीजों के साथ ही बीजेपी ने देश के चार राज्यों में जीत हांसिल की है. इस दौरान पार्टी एक-एक कर सभी राज्यों में सरकार बना रही है. जिसके तहत अब उत्तराखंड में आगामी 18 मार्च को सरकार बनाई जानी है. जिसके तहत पार्टी प्रमुख अमित शाह व पीएम मोदी खुद इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
आखिर कौन होगा उम्मीदवार ?
- उत्तराखंड की विधानसभा की 70 सीटों के लिए गत माह ही चुनाव हुए थे.
- जिसके बाद यहाँ 11 मार्च को नतीजे घोषित हुए हैं.
- आपको बता दें कि इस नतीजों के साथ इस राज्य में बीजेपी ने बहुमत के साथ जीत हांसिल की है.
- जिसके साथ ही अब पार्टी द्वारा सरकार का गठन किया जाना शेष है.
- आपको बता दें कि इस राज्य में अभी तक पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है.
- जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि आगामी 18 मार्च को प्रदेश में सरकार बनाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखा गया है.
- इस समारोह में खुद पीएम मोदी समेत पार्टी प्रमुख अमित शाह भाग लेंगे.
- यही नहीं अब कयास लगाये जा रहे हैं कि इस दौरान वे सीएम पद के उम्मीदवार के नाम पर से पर्दा उठाएंगे.
- आपको बता दें कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य नहीं है जहाँ अब तक सीएम पद को लेकर संशय बना हुआ है.
- बीजेपी द्वारा अभी तक उत्तर प्रदेश के लिए भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर से पर्दा नहीं उठाया गया है.
- आपको बता दें कि बीजेपी के पास 31 मार्च तक सरकार बनाने का समय है.
- जिसके बाद वह इन राज्यों में सरकार नहीं बना सकेगी.
- इसी क्रम में आगामी 18 मार्च को उत्तराखंड में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है.
- जिसके बाद माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में इसके बाद ही सरकार का गठन किया जाएगा.
- साथ ही सब तरह के कयासों पर विराम लगाया जा सकेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें