उत्तराखंड में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं जिसके बाद यहाँ के नतीजे आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने यहाँ पर जीत हांसिल की है. जिसके बाद आज का दिन पार्टी द्वारा शपथ के लिए तय किया गया है. आपको बता दें कि आज उत्तराखंड में पहले आरएसएस के प्रचारक रह चुके त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री का पदभार संभालने की ज़िम्मेदारी दी है. जिसके बाद आज वे इस पद के लिए शपथ लेंगे.
उत्तराखंड में आज बनेगी बीजेपी सरकार :
- उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं.
- जिसके बाद आज का दिन यहाँ पर सरकार बनाने के लिए तय किया गया है.
- आपको बता दें कि उत्तराखंड मे बीजेपी को भरी बहुमत के साथ जीत हांसिल हुई है.
- जिसके बाद अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनानी है.
- इसी के चलते बीते दिन उत्तराखंड के देहरादून में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई थी.
- बता दें कि इस बैठक में सभी सरकार बनाने वाले नेताओं को उनके पद निर्धारित किये गये थे.
- जिसके बाद यह तय किया गया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए कौन दावेदार होगा.
- जिसके बाद आरएसएस के पूर्व प्रचारक त्रिवेन्द्र सिंह रावत का नाम सामने आया.
- आपको बता दें कि आज राज्य में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है.
- इस मौके पर बीजेपी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे.
- यही नहीं खुद पीएम मोदी व बीजेपी पार्टी प्रमुख अमित शाह भी इस मौके पर मौजूद होंगे.
- आपको बता दें कि आज त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
- जिसके बाद वे इस पद का कार्यभार संभालेंगे.
- आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश में कांग्रेस के नेता हरीश रावत मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
- जिसके बाद अब बीजेपी की जीत के साथ ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत को अगला मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.