हर वर्ष वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की बढती संख्या के चलते भारतीय रेलवे प्रशासन ने इन श्रद्धालुओं को बड़ा तौहफा दिया है.यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए रेलवे ने आनन्द विहार टर्मिनल वैष्णो देवी नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन
- रेलवे ने इस नयी एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की है.
- रेलवे ने 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन चलाने का एलान किया है.
- कटरा से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से बड़ी राहत मिलेगी.
- यह ट्रेन तीन अप्रैल से एक जुलाई तक चलाई जायेगी.
- हर वर्ष देखा जाता हाई गर्मी की छुट्टियों में सैंकड़ों श्रद्धालु
- माता वैष्णों के दर्शन हेतु जाते हैं.
- भारतीय रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए.
- इस नई ट्रेन का एलान किया गया हैं.
- आम लोगों में भारतीय रेलवे के इस एलान से ख़ुशी है.
- लोगों ने कहा की माता वैष्णो की यात्रा करते समय
- आने जाने की सबसे बड़ी समस्या होती है.
- टिकट्स की मारामारी ट्रेन में भारी भीड़ भी रहती है.
- रेलवे द्वारा लिया गया ये कदम प्रशंसनीय है.