माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड अपने भक्तों के लिए खुशखबरी लाया है. जिसके तहत आज से श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णोदेवी की प्राचीन गुफा के कपाट खोल दिए गए हैं. लंबे समय से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा के द्वार खोल दिया गए हैं. इसके साथ ही रात को भी भक्त पुरानी गुफा के दर्शन कर सकेंगे.
भैरों बाबा के दर्शन पर फ़िलहाल लगी रोक :
- पूरे जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है रास्ते में दो तीन फुट बर्फ जमी हुई है.
- ऐसा लगता है पूरे रास्ते मानों बर्फ की सफेद की चादर किसी ने बिछा दी है.
- हालांकि बर्फबारी की वजह से श्राइन बोर्ड प्रशासन ने भैरों बाबा की यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है
- क्योंकि ऐसे मौसम में इस रास्ते पर भूस्खलन और चट्टान गिरने का खतरा बना रहता है.
- बेशक बर्फबारी की वजह से कुछ यात्रियों को दिक्कत आ रही है,
- परंतु ऐसे मौसम का आनंद उठाते हुए माता के दर्शन करने का कुछ लोग शौक रखते हैं.
- लोगों का मानना है कि ऐसे में एक पंथ दो काज हो जाते हैं.
- माता के दर्शन भी होते हैं और बर्फबारी का आनंद भी उठा लिया जाता है.
- यही वजह है कि इतनी बर्फबारी होने के बावजूद श्राइन बोर्ड ने यात्रा को रोका नहीं है.
- यही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड तो अब माता की पुरानी गुफा को पूरे दिन के लिए खोल दिया है.
- प्रशासन ने भीड़ कम होने पर वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए प्राचीन गुफा के रास्ते फिर खोल दिए हैं.
- बता दें कि प्रशासन ऐसा पहले भी करता रहा है.
- पिछले साल भी जब यात्री कम हुए थे, तो श्राइन बोर्ड प्रशासन ने पुराने रास्ते खोल दिए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें