हाल ही में वरदा चक्रवर्ती तूफ़ान ने चेन्नई में अपनी दस्तक दे दी है. जिसके बाद यहाँ बेहद बारिश और हवाओं का तेज़ बहाव है. चेन्नई सरकार ने हालात से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है और पूरे क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया है.
#Watch: Heavy rainfall and storm in Meenambakkam,Chennai (Tamil Nadu) #cyclonevardah pic.twitter.com/EpNKl20S7T
— ANI (@ANI) December 12, 2016
सौजन्य : ANI
कई फ्लाइट्स को किया गया डाइवर्ट :
- चक्रवाती तूफान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है.
- मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.
- इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों में स्कूल, कॉलेजों और दफ्तरों में छुट्टियां घोषित कर दी है.
- बता दें की चक्रवाती तूफान वरदा बीते दिन दोपहर ढाई बजे चेन्नई से 330 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था.
- जिसके बाद अब यह उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश को चपेट में लेने से पहले पश्चिम की ओर बढ़ चुका है .
- आंध्र प्रदेश में यह तूफान 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नेल्लोर की ओर बढ़ रहा है.
- बताया जा रहा है चेन्नई में इस तूफ़ान के चलते कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है.
- इसके अलावा यहाँ बेहद बारिश के साथ तेज़ हवा का बहाव बना हुआ है.
- इसके अलावा यह समुद्री लहरें करीब 1 मीटर ऊँची बताई जा रही हैं.
- जिसके बाद सरकार ने दूरी बनाने के सख्त आदेश दिए हैं.