हाल ही में बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय शक्तिशाली चक्रवाती तूफान वरदा के मौसम विभाग के अनुसार आज चेन्नई पहुंचने की संभावना है. इस तूफ़ान को देखते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही राहत के लिए NDRF की कुल 13 टीमें भेजी गई है.

मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका :

  • चक्रवाती तूफान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है.
  • मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.
  • इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों में स्कूल, कॉलेजों और दफ्तरों में छुट्टियां घोषित कर दी है.
  • बता दें की चक्रवाती तूफान वरदा बीते दिन दोपहर ढाई बजे चेन्नई से 330 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था
  • जिसके बाद अब यह दोपहर उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश को चपेट में लेने से पहले पश्चिम की ओर बढ़ेगा.
  • आंध्र प्रदेश में यह तूफान 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नेल्लोर की ओर बढ़ रहा है.
  • जिसके बाद अगले कुछ घंटों में इसके और तेज होने की आशंका है.
  • इसके चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट कर दिया है.
  • बताया जा रहा है की चेन्नई सहित तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
  • चक्रवाती तूफान वरदा के आज दोपहर तक चेन्नई पहुंचने की आशंका है.
  • हालांकि, उम्मीद जताई गई है कि चेन्नई पहुंचने तक इसकी तीव्रता कम हो जाएगी.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें