महाराष्ट्र के केंद्र माने जाने वाले शहर में आज केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू मौजूद हैं. बता दें कि आज वे यहाँ पर एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. जिसके तहत आज यहाँ पर उन्होंने देश की सबसे बड़ी नगरपालिका के बंधन कार्यक्रम को लांच किया है. जिसके बाद इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया है.
स्मार्ट सिटी की सूची की कल होगी घोषणा :
- केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू आज मुंबई में एक कार्यक्रम में पहुंचे हैं.
- बता दें कि आज उन्होंने देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका(BMC) के बंधन के कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
- इस दौरान उन्होंने यहाँ मौजूद जनता को भी संबोधित किया है और कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी.
- उन्होंने यह भी बताया कि कल दिल्ली में देश की स्मार्ट सिटी की सूची एक बार फिर जारी होगी.
- इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि सरकार को कई विकास करने हैं,
- जिसके तहत सरकार को देश की शिक्षण व्यवस्था और ज़रुरत की चीज़ों पर गौर करना है.
- इस दौरान उन्होंने किसानों को ऋण मुक्त किये जाने की बात की.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि किसानों का आज के समय में ऋण मुक्त करना एक फैशन बन गया है.
- इसके अलावा इस दौअरण उन्होंने कहा कि ऋण मुक्त किया जाना ज़रूरी है परंतु बहुत खराब स्थिति में.
- साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे देश के किसानों की बहुत फ़िक्र करते हैं इसलिए सरकार इसपर ख़ास धायं दे रही है.
- आपको बता दें कि नायडू के इस बयान पर कम्युनिस्ट पार्टी के येचुरी ने उनपर निशाना साधा है.
- आंकड़े पेश करते हुए उन्होंने कहा कि गत तीन सालों में 36,40,000 किसान आताम्दाह कर चुके हैं.
- साथ ही कहा कि ऋण मुक्ति को फैशन कहना देश के अन्नदाताओं का अपमान है.
- बता दें कि देश के कई राज्यों में किसानों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है.
- जिसके बाद इस दौरान कई हिंसात्मक घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष आज करेगा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक!