उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच और राज्य के 9 बागी विधायकों पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। हरीश रावत की ओर से कपिल सिब्बल अधिवक्ता होंगे। कपिल सिब्बल कोर्ट पहुँच चुके हैं।
बागी विधायकों की खत्म की गयी थी सदस्यता:
- नैनीताल हाईकोर्ट ने 21 अप्रैल को फैसला दिया था कि, राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जायेगा।
- साथ ही अदालत ने कांग्रेस के 9 बागी विधायकों की सदस्यता को भी खत्म कर दिया था।
- केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका के जरिये स्टे आर्डर ले लिया था, जिस कारण प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।
- इसके बाद राज्य में आज नैनीताल हाईकोर्ट में बागी विधायकों पर सुनवाई चल रही है।
- जस्टिस यूएस धानी की अगुवाई में हो रही सुनवाई।
अगली सुनवाई सोमवार को:
- उत्तराखंड में बागी विधयाकों की सदस्यता पर नैनीताल हाई कोर्ट में आज सुनवाई चल रही थी।
- अदालत ने मामले की सुनवाई को सोमवार 25 अप्रैल के लिए बढ़ा दिया है।
- सोमवार को बागी विधायकों के वकील कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे।
- स्पीकर की ओर से आज कपिल सिब्बल ने अपना पक्ष रखा।
- गौरतलब है कि, राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाने के फैसले के बाद हाईकोर्ट ने बागी विधायकों की सदस्यता को खत्म कर दिया था।
- हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे आर्डर दे दिया था। इसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट में सदस्यता को लेकर सुनवाई जारी है।