आन्ध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री चन्द्र बाबू नायडू और नीति आयोग के वाइस प्रेसिडेंट अरविन्द पनगारिया एक प्रेस वार्ता को सम्भोदित कर रहे हैं.मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू ने डिजिटल इकॉनमी में बढ़ावा होने की बात कही.
केवल चार बैंकों में आधार कार्ड सिस्टम
- चन्द्रबाबू नायडू ने बोला की आज की तारीख में केवल चार बैंक ऐसे हैं.
- जिनमें पेमेंट सुविधा आधार कार्ड से जुड़ी हुई है.
- जल्द ये सुविधा अन्य बैंकों में भी लायी जाएगी .
- मुख्यमंत्री बोले व्यापारियों के पास स्मार्ट फोन मौजूद रहता है.
- पर सभी उपभोक्ताओं के पास स्मार्ट फ़ोन हो ये ज़रूरी नहीं है.
- इसीलिए आधार कार्ड सिस्टम के साथ साथ बायोमेट्रिक सिस्टम भी लाना चाहिए.
नीति आयोग से मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री का एलान
- USSD के तहत बदलाव होंगे इसके अंतर्गत एक नया सिस्टम लागू होगा.
- आधार कार्ड बेस्ड सिस्टम द्वारा पेमेंट करने के चार तरीके हैं.
- आधार पेमेंट,मोबाइल बैंकिंग, कार्ड स्वेपिंग और बैंकिंग.
- भारत को पूरी तरह डिजिटल वर्ल्ड में लाना बेहद अहम.
- इसी के आधार पर भारत कैशलेस इकॉनमी की ओर अग्रसर होगा.