[nextpage title=”BJP” ]
देश के अगले उपराष्ट्रपति (vice president election) के लिए मतदान आज हो रहा है. इस मतदान में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भाग लेते हैं. लेकिन इस वोटिंग में बीजेपी के एक सांसद को को अनुमति नहीं मिली है और उन्हें वोट देने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
ये हैं बीजेपी सांसद:
[/nextpage]
[nextpage title=”BJP” ]
- एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीजेपी सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी थी.
- छेदी पासवान बिहार के सासाराम से सांसद हैं.
- शपथपत्र में जानकारी छिपाने का आरोप पर ये कार्रवाई की गई थी.
- पासवान ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को हराया था.
- पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति केके मंडल की एकल पीठ ने इस मामले की सुनवाई की थी.
- सासाराम निवासी गंगा मिश्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म करने का आदेश दिया था.
- बिहार में भाजपा के साथ सरकार बनाने के बावजूद जदयू कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करेगा.
- जबकि राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद का समर्थन करने वाले बीजद ने भी विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करने का ऐलान किया था.
- लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी सबसे ज्यादा सदस्यों की संख्या वाली पार्टी है.
- ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार वेंकैया नायडू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें