नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
वेंकैया नायडू 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में ली शपथ-
- वेंकैया नायडू ने देश के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
- इससे पहले वेंकैया नायडू ने राज घाट पहुँचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
- इसके बाद उन्होंने दीं दयाल उपाध्याय और सरदार वल्लभभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि दी.
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अन्य पक्ष-विपक्ष के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: मिल गया देश को नया उपराष्ट्रपति!
विपक्ष से गोपालकृष्ण गांधी को दी मात-
- 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हुए थे.
- इस चुनाव में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू थे जबकि विपक्ष की ओर से महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण मैदान में मौजूद थे.
- उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोपालकृष्ण गांधी को हराया.
- भाजपा के उम्मीदवार वेंकैया नायडू को 516 मत मिले थे.
- जबकि कांग्रेस उम्मीदवार गोपालकृष्ण गाँधी को 244 मत मिले थे.
- वेंकैया नायडू ने शुरुआती चरण में भारी बढ़त बनाई थी.
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में इस बीजेपी सांसद के वोट करने पर लगा था ‘बैन’
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा में दरार!