उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। इसके तहत एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू और यूपीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगे।
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन-
- यूपीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाया।
- एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार वेंकैया नायडू को बनाया।
- मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन है।
- जिसके तहत यूपीए और एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे।
UPA उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने गोपाल गांधी-
- 18 विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।
- सिविल सोसायटी की नामी शख्सियत गोपाल गांधी महात्मा गांधी के पोते है।
- गोपाल गांधी की पारिवारिक जड़ें गुजरात में है।
- वह पश्चिम बंगाल के राजनयिक भी रहे चुके है।
- कांग्रेस से भी गोपाल गांधी के बेहतर रिश्ते है।
- गोपाल गांधी नौकरशाह से लेकर राजनयिक राजदूत के लंबे अनुभव के धनी है।
- साथ ही लेखन और बौद्धिक जगत में भी वो अपनी खास पहचान रखते हैं।
वैंकया नायडू बने NDA के उम्मीदवार-
- एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी के लिए दावेदारी मज़बूत मानी जा रही थी।
- इस पर मोहर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस वार्ता करके लगाई।
- बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव 5 अगस्त को होगा।
- अब वेंकैया नायडू शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण के मंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफ़ा देंगे।
- वेंकैया नायडू मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरेंगे
- वेंकैया नायडू सरकार और बीजेपी का चेहरा हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली के बाद वेंकैया ही सबसे वरिष्ठ मंत्री है।
- नायडू राजस्थान से सांसद हैं।
- पहली बार राज्यसभा के लिए नायडू 1998 में चुने गए थे।
- इसके बाद से ही 2004, 2010 और 2016 में नायडू राज्यसभा के सांसद बने।