तमिलनाडु में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू का समर्थन करेगा। बता दें कि यह ऐलान पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम की अगुवाई वाले गुट ने किया है। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव आगामी 5 अगस्त को होगा।
यह भी पढ़ें… उपराष्ट्रपति चुनाव: UPA उम्मीदवार गांधी ने किया नामंकन दाखिल!
एआईएडीएमके करेगा एनडीए उम्मीदरवार का समर्थन :
- सोमवार देर शाम जारी एक बयान में पन्नीरसेल्वम गुट ने यह ऐलान किया।
- कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पांच अगस्त के चुनाव में नायडू के लिए समर्थन मांगा है।
- पन्नीरसेल्वम ने अपनी ओर से आश्वस्त किया कि उनका गुट नायडू को समर्थन देगा।
यह भी पढ़ें… संसदीय लोकतंत्र प्रणाली को मजबूत करना होगा: नायडू
राष्ट्रपति चुनाव में दिया एनडीए को समर्थन :
- तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के तीन अलग-अलग गुटों ने राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया।
- देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ।
- राज्य सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविंद के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी का आभार जताया और नायडू के लिए समर्थन मांगा।
- पलानीस्वामी ने फोन पर नायडू को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें… वेंकैया के इस्तीफे के बाद तोमर, स्मृति को मिला अतिरिक्त प्रभार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें