[nextpage title=”Uttrakhand ” ]
उत्तराखंड के देव भूमि विष्णुप्रयाग में श्रद्धालुओं का आना जाना लगातार लगा रहता है! ऐसे में उनकी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है! बड़ी संख्या में लोग यहाँ दर्शन के लिए आते हैं! लेकिन 19 मई को विष्णुप्रयाग में आए जबरदस्त भूस्खलन के कारण आने जाने का रास्ता बंद हो गया है! जिससे वहां भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं.
देखें यह वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”Uttrakhand ” ]
https://youtu.be/jHmmbBPbF_0
चार धाम की यात्रा हुई बाधित-
- वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तराखंड का हैं.
- तभी वीडियो में सामने की तरफ आए भूस्खलन का खौफनाक नजारा नजर आता है.
- सच में यह देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है.
- आपको बता दें की यह भूस्खलन 19 मई को उत्तराखंड के विष्णुप्रयाग में हुआ था.
- जिससे भूस्खलन के कारण चमोली जिले का मार्ग बाधित हो गया है.
- विष्णुप्रयाग में आए जबरदस्त भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ जाने का रास्ता बंद हो गया है.
- हालांकि ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे को खोलने का काम जारी है.
- बीते दिन आए इस भूस्खलन के कारण लगभग 15 हजार यात्री फंसे हुए है.
- वहीँ इस भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ की चार धाम की यात्रा कुछ समय के लिए बाधित हो गई है.
- हालाँकि राहत का काम जारी है और जल्द ही आने जाने का मार्ग खुल जाएगा.
- सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार देखा और शेयर किया जा रहा है.
[/nextpage]