Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

वीडियो: केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की भगवान शिव की पूजा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह दिल्ली से चलकर उत्तराखंड एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पीएम मोदी विश्राम कर भगवान शिव के मंदिर पहुंचे।

खबरों के अनुसार बुधवार सुबह 8:50 बजे केदारनाथ मंदिर का कपाट खोला गया। पीएम मोदी सुबह ही यहां पहुंचने वाले थे लेकिन बर्फवारी होने के कारण उनका कार्यक्रम कुछ विलंब से शुरू हो सका। केदारघाटी में ठंड होने के चलते पीएम ने गर्म कपड़े भी धारण करके रखे। मंदिर में पीएम का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रखा गया कि वहां श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो।

मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की। इस दौरान मंदिर के महंतों ने बाबा केदारनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह उपहार स्वरुप भेंट किया गया। इस दौरान सतपाल जी महाराज भी उनके साथ मौजूद रहे। बतौर प्रधानमंत्री मोदी तीसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने केदारनाथ के दर्शन किये।

इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह ने प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबा के दर्शन किये। खबरें यह भी हैं कि पीएम मोदी के बाद इसी सप्ताह अगली 5 मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उत्तराखंड के दौरे पर हैं और वह भी केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन पर मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। पीएम की सुरक्षा के दौरान पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के 450 जवान तैनात किए गए। जितने समय के लिए पीएम मोदी मंदिर परिसर में रहे उस समय में पूरा मंदिर परिसर छावनी में तब्दील रहा।

ट्वीट ANI

Related posts

पंजाब, हरियाणा की स्थिति का केंद्र ने लिया जायजा

Deepti Chaurasia
7 years ago

आंतक फैलाने वाले बनें आतंक विरोधी संगठन के प्रमुख

Dhirendra Singh
8 years ago

वीडियो: मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version