गणतंत्र दिवस की झांकी देखने के लिए अब आपको राजपथ जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.आपको लम्बी कतारों से भी मिलेगा छुटकारा क्योंकि स्मार्ट सिटी बनने जा रहे एनडीएमसी इलाके में अब आप डिजिटल वॉल के जरिए गणतंत्र दिवस के शानदार परेड का लाइव देख पाएंगे.
26 जनवरी के भव्य समारोह का सीधा प्रसारण .
- लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस डिजिटल वॉल का निर्माण करने के लिए
- एनडीएमसी ने एक विदेशी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया है.बताया गया है ,
- एनडीएमसी की बिल्डिंग दिल्ली के ऊंची इमारतों में शामिल है .
- संगठन के चेयरमैन द्वारा कहा गया कि वे पालिका केन्द्र के फसाद पर एक डिजिटल वॉल बना रहे हैं.
- एनडीएमसी चेयरमैन बोले इस पर ऑडियो और विजुअल चलाए जा सकेंगे.
- 26 जनवरी की परेड सीधे एनडीएमसी के पालिका केन्द्र के डिजिटल वॉल पर दिखाई जा सके
तैयारी लगभग अंतिम चरण पर है.
- इसका लक्ष्य है महत्वपूर्ण योजनाओं और सामाजिक संदेशों को आम जन तक पहुँचाना.
- आगामी दिनों में एनडीएमसी की कुछ और इमारतों पर भी डिजिटल वॉल सेट-अप किया जाएगा.
- उन्होंने बताया कि, इमारत पर लगने वाला डिजिटल वॉल स्थाई होगा.
- डिजिटल वॉल पर समय-समय पर प्रदूषण संबंधी जानकारी भी दिखाई जाएगी.
- एनडीएमसी के बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों में
- स्मार्ट डिजिटल इंटरैक्टिव इन्फॉर्मेशन पैनल लगाए जाएगें.
- जो कि वाई-फाई और हॉट-स्पॉट की तरह काम करेंगे.
- इस पैनल के जरिये महत्वपूर्ण सूचनाएं जनता तक पहुंचाई जा सकेंगी.