मशहूर उद्योगपति और किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या को ब्रिटेन के शहर लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें भारत द्वारा भेजे गए प्रत्यार्पण पत्र के तहत कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद अब उनकी पेशी न्यायालय में की जानी है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब वे जल्द ही भारत को सौंप दिए जायेंगे.
करोड़ों का लोन है बकाया :
- भारत के मशहूर व्यापारी व किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है.
- बताया जा रहा है कि उन्हें वेस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद स्कॉटलैंड यार्ड से गिरफ्तार किया गया है.
- गौरतलब है कि विजय माल्या पर 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है.
- जिसे चुकाए बिना माल्या भारत से भाग खड़े हुए थे, जिसके बाद बैंकों द्वारा कई प्रयासों के बाद एक संपत्ति को नीलाम किया गया है.
- आपको बता दें कि भारत द्वारा ग्रेट ब्रिटेन को माल्या के खिलाफ एक प्रत्यार्पण पत्र भी भेजा गया था.
- जिसके तहत उन्हें जानकारी दी गयी थी कि माल्या एक आरोपी हैं जो लंदन में जा बसे हैं.
- जिसपर ब्रिटेन ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाई करने का फैसला किया था.
- जिसके बाद अब उन्हें लन्दन में गिरफ्तार कर लिया गया है.
- बता दें कि आज उनकी गिरफ्तारी के साथ ही उनकी पेशी कोर्ट में होनी है.
- जिसके बाद आरोप तय होने पर उन्हें भारत को सौंप दिया जाएगा.
- बता दें कि माल्या द्वारा SBI समेत कई अन्य बैंकों से लोन लिया गया था.
- जिसे अब तक चुकाया नहीं जा सका है जिस कारण बैंकों द्वारा एक समिति कजा गठन किया गया है.
- यह समिति इस मामले पर कोर्ट द्वारा की जाने वाली हर सुनवाई पर गौर करती है साथ ही माल्या की संपत्ति को नीलाम करने का काम भी इन्ही का है.