किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक व शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ एक और खुलासा हुआ है. जिसके तहत IDBI बैंक ने माल्या को करीब 950 रूपये उधार दिए थे. जो कि भारतीय रिज़र्व बैंक के नियमों के खिलाफ हैं.
सीबीआई ने किया खुलासा :
- सीबीआई द्वारा विजय माल्या मामले में एक खुलासा हुआ है.
- जिसके तहत IDBI बैंक ने लोन डिफाल्टर विजय माल्या को करीब 950 रूपये का लोन दिया था.
- आपको बता दें कि यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा निर्देशों को परे रखकर किया गया था.
- जिसपर सीबीआई ने खुलासा करते हुए कहा कि IDBI बैंक ने सभी नियमों की अनदेखी की थी.
- साथ ही किंगफिशर एयरलाइंस को दो किश्तों में 950 करोड़ का लोन पास किया था.
- बताया जा रहा कि 1 मार्च 2009 में माल्य ने पहले 750 करोड़ रुपये के लोन के लिए अर्जी की थी.
- उस समय उनकी संपत्ति 1,395 करोड़ रुपये थी.
- मगर बाद में लोन के लिए व्यक्तिगत गारंटी के लिए माल्या ने आवेदन किया,
- तो उनकी कुल संपत्ति 285 करोड़ रुपये निकली.
- आपको बता दें कि आडीबीआई बैंक के करीब 16 अधिकारी इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहे है.
- जिन्होनें माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस व उससे जुड़ी कंपनियों को लोन पास किया था.
- शराब कारोबारी विजय माल्या इस समय इंग्लैंड में है व उसने भारत वापास आने के लिए मना कर दिया गया है.