नयी दिल्ली : विजय माल्या ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। विजय माल्या ने एथिक्स कमेटी को इसके बारे में सूचना दे दी है। भारतीय बैंकों से करीब 9 हजार करोड़ का कर्ज लेकर विदेश भाग चुके विजय माल्या ने सोमवार को माल्या ने राज्यसभा के चेयरमैन को इस्तीफा भेजा।
विजय माल्या की सदस्यता से जुड़ा मामला एथिक्स कमेटी के पास पहले ही पहुंच चुका था और कमेटी माल्या सदस्यता रद्द करने पर विचार कर रही थी।
25 अप्रैल को एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने कहा था, ‘माल्या ने लगातार वारंट को नजरअंदाज करके अपराध किया है। फिर भी हम निष्पक्ष न्याय की प्रक्रिया के तहत सात दिनों का समय दे रहे हैं। अगर वह समय रहते पेश नहीं होते तो सदन जरूरी कदम उठाएगा.’
बता दें कि भारतीय बैंकों से लोन लेकर विजय माल्या के फरार होने के बाद से ही उनकी राज्यसभा सदस्यता पर सवाल उठाये जाने लगे थे और विजय माल्या पर राज्यसभा सदस्यता त्यागने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
विजय माल्या से जुड़ी ख़बरें : गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद झुके माल्या, अब दिया 6,868 करोड़ रूपये लौटाने का प्रस्ताव
ये भी पढ़ें : दिवालिया विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, माँगा संपत्ति का ब्यौरा!