भारतीय बैंकों को लूटकर भागे जाने माने कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट कर प्रधानमन्त्री पर ज़ोरदार हमला किया है.माल्या भारतीय कानून को चकमा देकर लन्दन में रह रहे हैं.
17 बैंकों का 9400 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया
- अपने ट्वीट में प्रधानमन्त्री मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा.
- भ्रष्टाचार को अपने आड़े हाटों लिया है.
- पर देश में व्याप्त जांच एजेंसियों की निष्पक्ष जांच पर सवाल उठाया है.
- माल्या ने अपने पहले ट्वीट में बोला की साल 2017 में भारतीय क़ानून व्यवस्था सही हो.
- यहीं कामना करता हूँ .प्रधानमंत्री मोदी तो डिजिटल हो रहे हैं.
- पर भारत की जांच एजेंसियों की जांच पर मुझे शक है.
- एजेंसियों द्वारा प्रयोग की गई टेक्नोलॉजी आज तक समझ नहीं आई है.
माल्या ने मीडिया पर साधा निशाना
- अपने आखरी ट्वीट में माल्या बोला कि ख़बरों की भूखी मीडिया ने मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया है.
- मैंने भारतीय एजेंसियों से निष्पक्ष जांच की अपील की थी.
- जो विभिन्न केसों में डगमगाती नजर आ रही है.
- मेरी बातों को मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है.