आनंदीबेन के इस्तीफा देने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगा दी है। पार्टी के सीनियर नेता और अमित शाह के करीबी माने जाने वाले विजय रूपानी को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया है।
हालाँकि रेस में नितिन पटेल भी शामिल थे और अंत समय में विजय रूपानी के नाम पर सहमति बनी। वहीँ नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
कौन है विजय रूपानी:
आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपानी को गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के लिए चुना गया है।
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष विजय रुपानी की संगठन में अच्छी पकड़ है।
विजय रुपानी राजकोट पश्चिम से विधायक हैं।
वर्तमान में, गुजरात सरकार में परिवहन, वॉटर सप्लाई और लेबर एंड एम्प्लॉय जैसे मंत्रालय संभाल रहे थे।
बीजेपी विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और आनंदीबेन पटेल ने भी शिरकत की। इस बैठक में ही रूपानी के नाम पर मुहर लगी।
नितिन पटेल – पीएम मोदी के करीबी-
पीएम मोदी के नजदीकी माने जाते हैं नितिन पटेल।
नितिन पटेल वर्तमान में गुजरात सरकार में सबसे अनुभवी और वरिष्ठ मंत्री भी हैं।
नितिन पटेल समय-समय पर गुजरात सरकार के सभी विभागों के मंत्री रह चुके हैं।
संगठन के साथ तालमेल के मामले में भी नितिन पटेल सहयोगी साबित हुए हैं।