Uttarpradesh.org से एक्सक्लूसिव बातचीत में बॉलीवुड एक्टर ‘विन्दू दारा सिंह’ ने पीएम नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को एतिहासिक बताते हुए खुल कर इस फैसले का समर्थन किया। मालूम हो कि विन्दू दारा सिंह अपने स्वर्गीय पिता, रुस्तम-ए-हिन्द के नाम से पहचान रखने वाले भारत के विख्यात पहलवान दारा सिंह के जीवन वृत्तान्त पर लिखी गयी एक किताब ले कर आ रहें हैं। इस किताब का नाम है-“ दीदारा अका दारा सिंह”। इससे पहले दारा सिंह “मेरी आत्मकथा” नाम से एक किताब लोगों के सामने लेकर आये थें, जिसमें 1982 तक के उनके जीवन की कुछ घटनाओं का जिक्र था। अब अंग्रेजी में लिखी गई ‘रुस्तम-ए-हिन्द’ को दारा सिंह के व्यक्तिव को समर्पित करने की कोशिश की गयी है।
“दीदारा अका दारा सिंह”:
- यह किताब लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करेगी।
- पहले इस किताब को दारा सिंह के जन्म दिन (19 नवंबर 1928) के मौके पर लॉन्च करने की तैयारी थी।
- लेकिन कुछ कारणों के चलते अब यह किताब दिसंबर के पहले सप्ताह में लोगों के सामने होगी।
- किताब में बताया गया है कि किस तरह से निम्न वर्गीय किसान ने सफलता की ऊंचाईंयो को छूआ।
- किताब में लोगों को दारा सिंह की महान शख्सियत से रूबरू कराने की कोशिश की जाएगी।
- साथ ही उनके पहलवानी के शौक से लेकर राज्यसभा सांसद बनने तक के सफर को बताया जाएगा।
- पंजाब के अमृतसर जिले में जन्मे दारा सिंह ने अपने समय के बड़े-बड़े पहलवानों को अखाड़े की धूल चटाई थी।
- 50 के दशक में दारा सिंह ने एक मुकाबले में अपने से कहीं ज्यादा वजन के ऑस्ट्रेलियाई पहलवान किंग कांग को पटखनी दी थी।
- यही नहीं दारा सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई पहलवान को उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया था।
- आपको बता दें, उस वक्त दारा सिंह का वजन 130 किलो था जबकि किंग कांग 200 किलो के थे।
https://www.youtube.com/watch?v=RIYXD9RcdGw&feature=youtu.be
नोटबंदी पर विन्दु दारा सिंह की बेबाक रायः
सवालः नोटबंदी पर आपकी क्या राय है?
जवाबः विन्दू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के जैसा मजबूत दिल का प्रधानमंत्री भारत को पहले कभी नहीं मिला। विन्दू का मानना है कि इस फैसले के बाद भारतीय रुपये में मजबूती आएगी और देश का विकास होगा।
सवालः क्या केन्द्र की मोदी सरकार का ये फैसला देश हित में है?
जवाबः विन्दू ने कहा कि पूर्व के पीएम ऐसे साहसिक फैसले लेने से हिचकते रहे हैं। यह फैसला पूरा तरह से देश के हित में है। नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पहले के नेता हार के डर से ऐसे फैसले नहीं लेते थे।
सवालः बॉलीवुड पर इसका क्या असर होगा, क्या डिस्ट्रीब्यूटर को कोई समस्या होगी?
जवाबः ये फैसला पूरे देश के लिए थोड़ी की तकलीफ लेकर आया है। छोटी-मोटी समस्याएं हर जगह होंगी। कई फिल्मों और शो को नुकसान उठाना पड़ रहा है। निर्माता अपने शो को थोड़ा डीले करने के लिए कह रहें हैं। हालांकि विन्दू ने कहा कि टीवी पर आने वाले प्रोग्रामों पर कोई असर नहीं हुआ है।
सवालः बैंको के बाहर लम्बी लाइने लगी हुई हैं, क्या आप भी उसमें शामिल हुए हैं क्या?
जवाबः विन्दू ने बताया कि वह दो बैंको की लाइन में शामिल हुए हैं, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इसके साथ ही विन्दू ने उन बैंककर्मियों की भी तारीफ की जिन्हें अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है।