प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में सरकार बनाने के बाद VIP कल्चर को खत्म किये जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद तमाम राज्यों में VIP कल्चर को खत्म किये जाने की बात कही गयी या सिर्फ दिखाई गयी, लेकिन VIP कल्चर(VIP culture) नेताओं की रग में ऐसा बस चुका है, जो सर्जरी के बाद भी नहीं निकलेगा। मगर इस बार जो मामला सामने आया है उसने VIP कल्चर खत्म करने का दावा करने वाली सरकार के दावे की कमर तोड़ दी है।
मानव संसाधन विकास मंत्री के PS ने अपने लगवाया AC कोच(VIP culture):
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते कुछ समय में देश से VIP कल्चर खत्म करने की बात कही थी।
- जिसके बाद आनन-फानन में देश के कई राज्यों से इस फैसले के समर्थन की ख़बरें आयीं।
- या यूँ कहें कि, भाजपा शासित राज्यों से समर्थन की ख़बरें आयीं।
- लेकिन पीएम के VIP कल्चर खत्म करने के दावे की धज्जियाँ उड़ाने का ठेका उनकी के मंत्रियों ने लिया है।
- वहीँ हाल में ही हुए मामले ने तो VIP कल्चर को बहुत ही पीछे छोड़ दिया है।
- केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के PS ने अपने दिल्ली जाने के लिए अलग से AC कोच लगवाया।
- न सिर्फ अलग से AC कोच लगाया बल्कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म भी बदलवाया।
- जिसके चलते ट्रेन भी लेट हो गयी।
- HRD मिनिस्टर के PS ने यह AC कोच पद्मावत एक्सप्रेस में लगवाया था।
पूरा मामला:
- HRD मिनिस्टर के OSD को परिवार सहित दिल्ली जाने के VIP कोटे की सीट नहीं मिली थी।
- जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने पद्मावत एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त बोगी लगाने की व्यवस्था कर दी।
- ट्रेन आने के 55 मिनट पहले ही थर्ड और सेकंड AC बोगी को फिटनेस दे दी गयी।
- पद्मावत एक्सप्रेस को रात 9.25 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आना था।
- लेकिन ट्रेन को 6 नंबर पर लाने के लिए आउटर पर खड़ा रखा गया।
- आखिरी समय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा की गयी, जिसके बाद यात्रियों को आनन-फानन में 6 नंबर के लिए दौड़ लगानी पड़ी।
- वहीँ पद्मावत एक्सप्रेस रात 10.35 बजे ट्रेन रवाना हुई।
DRM लखनऊ बोले मामला संज्ञान में, जांच होगी(VIP culture):
- HRD मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर के PS ने अपने लिए ट्रेन में अलग से AC कोच लगवाया।
- मामले की पूरी जानकारी के लिए UttarPradesh.Org ने DRM लखनऊ से बात की।
- उन्होंने UttarPradesh.Org को बताया कि, मामला उनकी संज्ञान में है।
- साथ ही मामले की पूरी जांच की जाएगी।