बिहार टॉपर्स घोटाले में बच्चा राय का नाम सामने आने के बाद बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है। बिहार टॉपर्स स्कैम को लकेर भाजपा और राजद का एक दूसरे पर लगातार हमला जारी है। भाजपा नेताओं द्वारा जदयू और राजद गठबंधन नीतीश सरकार पर लगातार हमला होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बच्चा राय के साथ दिखाया गया था।
Modi's fav minister with scam accused & his father. He is bus partner and family friend of main culprit Baccha Rai pic.twitter.com/5eUYJYkRbj
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2016
इसी क्रम में अब भाजपा समर्थकों के बीच ट्विटर पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें टॉपर्स घोटाले के आरोपी बच्चा राय के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिखाई दे रहें हैं। तस्वीर देखने पर पता चलता है कि तस्वीर काफी पुरानी और किसी कार्यक्रम की है जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ बच्चा राय भी शामिल है।
इससे पहले लालू यादव के पुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बच्चा राय की कई तस्वीरें शेयर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी और उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मोदी के पसंदीदा मंत्री घोटाले के आरोपी और उसके पिता के साथ क्या कर रहें हैं। तेजस्वी ने लिखा है कि वह मुख्य आरोपी बच्चा राय के बस पार्टनर व फैमिली फ्रेंड हैं।
Sharing pics of aid of toppers scam culprit& renowned central minister.Hope few media houses wil not hsitate to do character assassination
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2016
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि क्या चुनावी रैलियों में शामिल होने वाले सभी लोगों का चरित्र भाजपा जांच सकती है भाजपा किसी तात्कालिक तस्वीर को लेकर रोती है। सीएम के साथ बच्चा की नई तस्वीर वायरल होने के साथ ही एक बार फिर से भाजपा नीतीश सरकार पर हमला बोलने के मूड में है। मालूम हो कि बिहार में इंटर टॉपर स्कैम का मुख्य मास्टरमाइंड बच्चा राय फिलहाल पुलिस और एसआईटी की हिरासत में है।