[nextpage title=”viral video” ]
बीते दिनों सुप्रीमकोर्ट द्वारा BS-III मानक के इंजन पर रोकक लगाने का फैसला सुनाया गया था। इसके बाद से ही मोटरसाइकिल बनाने वाली कम्पनियों ने अपने माल को खपाने के लिए सस्ते दाम पर वाहन बेचने शुरू कर दिए थे। मगर इसके पीछे की असली सच्चाई का अब खुलासा हो चुका है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral video” ]
https://youtu.be/1M65HvC5Q9c
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो :
- वायरल हो रहे वीडियो में बताया गया है कि सस्ते दामो पर वाहन बेचने की असली मंशा क्या है।
- BS-III मानक के इंजन बंद होने के बाद से हर कोई सस्ती बाइक को खरीदना चाहता है।
- भारतीय बाजार में BS-III वाहनों का कारोबार 12 हजार करोड़ रुपयों का है।
- यदि अब इस मानक के इंजम बंद हो गए तो कम्पनीयों को भारी नुकसान होगा।
- इसी कारण अब सस्ते दामों पर वाहनों को बेचने का काम शुरू हो चुका है।
- मगर इसके पीछे की असल सच्चाई तो कुछ और ही है।
- दरअसल जल्द ही BS-6 मानक के इंजनों को लांच किया जाना है।
- ऐसे में BS-III मानक के वाहनों को कोई नहीं पूछेगा।
- इसी कारण भारतीय बाजार से इस मानक के वाहनों को हटाना शुरू हो गया है।
- यह जानकारी अभी तक किसी को नहीं पता नहीं होगी।
[/nextpage]