[nextpage title=”Shocking truth behind Virat Kohli’s ball tempering video!” ]

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर विवादों में हैं। ब्रिटिश मीडिया ने राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है। ब्रिटिश मीडिया द्वारा जारी किये गए इस वीडियो में दावा किया गया है विराट ने मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की थी।

[/nextpage]

[nextpage title=”Shocking truth behind Virat Kohli’s ball tempering video 2 ” ]

https://www.youtube.com/watch?v=ULCxhPVj-10

मंगलवार को द डेली मेल द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट में यह दावा किया है विराट कोहली मैच के दौरान कोई मीठी चीज अपने मुंह में रखे हुए थे जिससे उन्होंने बॉल के साथ छेड़छाड़ की थी। समाचार पत्र के मुताबिक, विराट कोहली ने मैच के दौरान ICC के नियमों की अवहेलना करते हुए अपने मुंह में रखी हुई किसी मीठी चीज से गेंद को चमकाया था।

इस वीडियो के जरिये विराट कोहली पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपने दायें हाथ से अपने मुंह में रखी हुई किसी चीज के थूक को बॉल पर लगाया था। हालांकि एम्पायर और मेहमान टीम ने उन्हें कुछ भी करते हुए नहीं पाया और न ही ऐसी कोई शिकायत दर्ज कराई।

ICC के नियमों के मुताबिक़ भी विराट कोहली पर ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती। नियमों के अनुसार, किसी भी टीम को बॉल टेम्परिंग की शिकायत 5 दिन के अन्दर करनी होती है। 13 नवंबर राजकोट टेस्ट खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम को 18 नवंबर तक शिकायत करनी थी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें